213 Views

राफेल डील: कांग्रेस का सरकार पर अब ऑडियो वार

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक ऑडियो क्लिप के सहारे सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया है कि गोवा के मंत्रिमंडल में पूर्व रक्षा मंत्री और मौजूदा सीएम मनोहर पर्रिकर ने राफेल डील के रहस्य पर कुछ अहम जानकारियां दी थीं, जो उनके ही मंत्री विश्वजीत राणे से की गई बातचीत में कैद हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस दावे के सबूत के तौर पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई।
ऑडियो में सुनाई देता है, ‘मुख्यमंत्री ने बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है कि राफेल पर पूरी जानकारी उनके बेडरूम में है।’ इस पर दूसरा व्यक्ति हंस पड़ता है। इतना ही नहीं क्लिप में सुनाई पड़ता है, ‘आप इस बात को किसी से भी क्रॉस चेक करा सकते हैं जो कैबिनेट मीटिंग में शामिल रहा हो। उन्होंने (सीएम) कहा है कि हर एक दस्तावेज उनके कमरे में है।’ सुरजेवाला के इस दावे से राफेल मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। गौर करने वाली बात है कि यह खबर ऐसे समय में आई है जब आज ही सुप्रीम कोर्ट में राफेल मुद्दे पर दिए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा, ‘गोवा के मंत्री की बातचीत से साफ है कि पर्रिकर ने कथित तौर पर कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं।’कांग्रेस का दावा है कि पूर्व रक्षा मंत्री का यह कहना घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है कि राफेल पर हर स्तर पर गड़बड़झाला है, जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार हैं। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि जिस समय चौकीदार ने 10 अप्रैल 2015 को पैरिस में राफेल खरीद की एकतरफा घोषणा की थी, उस समय रक्षा मंत्री पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे। उन्होंने कहा कि चौकीदार के प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री शामिल नहीं थे बल्कि उनके साथ अनिल अंबानी गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top