141 Views

राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप भदरी कोठी में नजरबंद

प्रतापगढ़ यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार कुंडा से विधायक पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया के परिवार को प्रशासन ने झटका दे दिया है। राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप को जिला प्रशासन ने उन्हीं की भदरी कोठी में ही नजरबंद कर दिया है। मामला मंदिर में भंडारे के आयोजन से जुड़ा हुआ है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। महल के आसपास और पूरे कुंडा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कुंडा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया गया है कि पिछले कुछ सालों से शेखपुर गांव में हनुमान मंदिर पर भंडारा करने को लेकर नई परंपरा शुरू हो गई थी। इस परंपरा पर बाद में जिला प्रशासन ने रोक लगा दी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मंदिर के सामने से मुहर्रम का जूलूस निकलता है। भंडारे का आयोजन बंदर की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। बताया जाता है कि बंदर की मौत मुहर्रम के ही दिन हुई थी। माहौल को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top