104 Views

रहमान बनेंगे सुपर जज तो दिव्यांका करेंगी होस्ट

मुम्बई। सिंगिंग रीयल्टी शो ‘द वॉइस’ का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘द वॉइस’ एक इंडियन सिंगिंग रियल्टी शो है, यह शो इंटरनैशल फ्रेंचाइजी पर आधारित है। इस सीजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इसके सुपर जज ऑस्कर अवॉर्ड विनर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान होंगे। रहमान पहली बार किसी रीयल्टी शो को जज करते दिखेंगे। वहीं अदनान सामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर और कनिका कपूर प्रतिभागियों के मेंटर की भूमिका में होंगे। मुंबई में इसके लिए एक सेट भी तैयार किया गया है। इस महीने के अंत तक शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। यह शो फरवरी में ऑन एयर होगा। शो का पहला सीजन ऐंड टीवी पर प्रसारित हुआ था। बाद में इसे दूसरे सीजन में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाने लगा। शो का तीसरा सीजन जल्द ही ऑन एयर होगा। ‘द वॉइस’ से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि मेंटर सिर्फ कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को निखारने का काम करेंगे। शो में किस कंटेस्टेंट को चुनना है इसका अंतिम फैसला सुपरजज रहमान का ही होगा। मेंटर्स शो के दौरान कुछ स्पेशल परफॉर्मेंसेस भी देते नजर आएंगे। शो से छोटे पर्दे की ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया टीवी शो होस्ट के तौर पर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। बता दें कि साल 2004 में दिव्यांका ने एक्टिंग रीयल्टी शो ‘सिनेस्टार में बतौर कंटेस्टेंट टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top