137 Views

रंप-शी मिले, 90 दिनों तक नया टैरिफ नहीं लगाने पर बनी सहमति: वाइट हाउस

ब्यूनस आयर्स। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। G-20 सम्मेलन से इतर अर्जेंटीना में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की मुलाकात में काफी गर्मजोशी देखी गई। वाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप और शी के बीच ब्यूनर्स आयर्स में हुई बैठक सफल रही। दोनों नेताओं के बीच 1 जनवरी 2019 से एक-दूसरे पर नए आयात शुल्क नहीं लगाने पर सहमति बनी है। दोनों नेताओं ने मौजूदा ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए लगातार संवाद करने की भी प्रतिबद्धता जताई। दोनों ने साथ में डिनर भी किया। ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के रिश्तों पर पड़ी बर्फ जल्द पिघल सकती है। G-20 सम्मेलन से इतर शनिवार को ट्रंप और शी के बीच डिनर बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। ट्रंप ने चीन पर 90 दिनों के लिए 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाने की योजना को रोक दिया। इस दौरान आम सहमति बनाने की बात कही गई है। आपको बता दें कि अमेरिका एक जनवरी 2019 से चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर 10 से 25 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने जा रहा था। ट्रंप ने कहा कि दोनों नेता और उनके सलाहकार कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम व्यापार पर चर्चा करेंगे और मुझे लगता है कि हम ऐसा समाधान निकालेंगे जो चीन और अमेरिका दोनों के लिए सही होगा।’ शी ने वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए नेताओं के साथ निजी दोस्ती का उल्लेख किया। गौरतलब है कि इस साल के मध्य में अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क लगा दिया था, जिसके बाद चीन ने अमेरिका के 60 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाया था। द चाइना डेली और चीनी ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष के बीच 1 जनवरी के बाद कोई नया टैरिफ नहीं लगाने पर सहमति बनी है। माना जा रहा था कि बढ़े टैरिफ की वजह से दोनों देशों को नुकसान झेलना पड़ रहा था। द्विपक्षीय बातचीत से पहले ट्रंप और शी ने ब्यूनस आयर्स में डिनर के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने डिनर की शुरुआत में पत्रकारों से कहा, ‘यह संबंध बहुत विशेष है।’ शी ने ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती का उल्लेख करते हुए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को फायदा हो। शी ने कहा, ‘सिर्फ हमारे बीच सहयोग से ही वैश्विक शांति और समृद्धि हासिल हो सकती है।’ ट्रंप और शी के बीच बैठक ब्यूनस आयर्स के होटल दुहाउ पैलेस-पार्क हयात में हुई। इसी होटल में ट्रंप ठहरे हुए थे। इस दौरान ट्रंप के साथ विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर, उनके दामाद जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन आदि थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top