134 Views

यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने बीजेपी से कहा- आरक्षण का बंटवारा करो नहीं तो 2019 में खाता नहीं खुलने दूंगा

नई दिल्ली। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बार फिर हमला किया। उन्होंने कहा, गरीब तुम्हारा (बीजेपी) नोट भी लेगा, मुर्गा भी खाएगा पर तुम्हें वोट नहीं देगा। अगर तुने काम नहीं किया तो। गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर का रिजल्ट याद करना। आगे उन्होंने कहा, पिछड़ी जाति के 27% आरक्षण का बंटवारा करो नहीं तो ये सोच लेना की 2019 में यूपी में खाता नहीं खुलने दूंगा।

ऐसा नहीं राजभर ने पहली बार बीजेपी पर हमला नहीं किया हो। इससे पहले भी उन्होंने कई बार हमले किए हैं। उन्होंने एक बार कहा था मेरी लड़ाई सीधे मुख्यमंत्री से है और इसका फैसला सिर्फ अमित शाह ही करेंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने रसड़ा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में ‘रामायण’ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘लव और कुश की राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न से लड़ाई सिद्धांत को लेकर हुई थी। महर्षि वाल्मीकि ने हस्तक्षेप कर उनके बीच युद्ध को रोका था। हमारी लड़ाई मुख्यमंत्री से है, बीच में आकर फैसला अमित शाह कराएंगे।’ राजभर ने बाद में हालांकि अपने बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि उसे जनता की भावनाओं को लेकर आईना दिखा रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि सरकार में रहते हुए भी उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा था कि, ‘हालांकि हम अभी बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी?’ राजभर ने कहा था कि बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए, लेकिन क्या तब उसने गठबंधन धर्म निभाया? यहां तक कि लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों से यह नहीं पूछा कि उपचुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी? उन्होंदने यह भी कहा था कि जब तक बीजेपी का कोई नेता उनसे नहीं पूछेगा तब तक बात आगे नहीं बढ़ेगी। गौर हो कि राजभर की पार्टी ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ (सुभासपा) ने पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और उसके कोटे के चार विधायक जीते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top