नई दिल्ली,6 मार्च। यूक्रेन-रूस में 11वें दिन भी जंग जारी है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा आपरेशन गंगा पूरी गति से काम कर रहा है। इसी के तहत रविवार सुबह यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष फ्लाइट दिल्ली पहुंची। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन यात्रियों की अगवानी की। बता दें कि आपरेशन गंगा के तहत शनिवार को विशेष विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से रवाना हुआ था।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं।
शनिवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन से आपरेशन गंगा के तहत अब तक 13,300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर छोड़ चुके हैं।



