यांगून(म्यांमार)। एक ओर जहां म्यांमार से लगातार आम लोगों की हत्या, प्रदर्शन की खबरें आ रही है, वहीं आज एक अच्छी खबर भी है। वहां के पारंपरिक नव वर्ष के मौके पर म्यांमार की सैन्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को 23 हजार कैदियों को रिहा करर दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इसमें लोकतंत्र का समर्थन करने के कारण जेल गए लोग शामिल हैं या नहीं। सरकारी प्रसारक एमआरटीवी की ओर से कहा गया है कि जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन ऑग हेलांग ने 23,047 कैदियों को रिहा किया है, जिनमें 137 विदेशी शामिल हैं और इन्हें म्यांमा से बाहर भेजा जाएगा। अब बात तख्तापलट के बाद हो रहे प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की करें तो मरने वालों की संख्या 728 प्रदर्शनकारी और आम नागरिक मारे जा चुके हैं। वहीं 3,141 लोग हिरासत में लिए गए थे।
