130 Views

मौसम ने बदली करवट, चोटियां फिर लकदक, आज व कल बर्फबारी की चेतावनी

शिमला। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। रविवार को कुल्लू, लाहौल और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में शाम तक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पूरे प्रदेश में बारिश जबकि मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 25 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू, लाहौल और चंबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। लाहौल में हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए भी चेतावनी जारी की है। रविवार को शिमला समेत पूरे प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। रविवार को मढ़ी में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 2 सेंटीमीटर और सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रे में फाहे गिरने से मौसम ठंडा हो गया है।
चमोली जिले में रविवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। जोशीमठ, पोखरी, घाट, नंदप्रयाग, उर्गम, निजमूला, डुमक व कलगोठ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।प्रदेश सहित धर्मनगरी में शाम को बारिश के साथ त्रिकुटा पर्वत पर हल्का हिमपात हुआ है। उधर, कश्मीर घाटी में बारामुला और कुपवाड़ा के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। पुंछ, राजोरी, किश्तवाड़, अनंतनाग, बांदीपोरा, बडगाम, गांदरबल और कारगिल, कुलगाम, लेह, रामबन, डोडा, उधमपुर में भी मध्य स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट हुई है। बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। भूस्खलन की आशंका के चलते श्रीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को नाशरी इलाके में रोक दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top