142 Views

मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी हरनाज संधू!

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजरायल में आयोजित होने जा रहा है। इसमें पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी। पेजेंट से जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। खास बात यह है कि मिस यूनिवर्स 2021 में जानी-मानी मॉडल हरनाज संधू भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
मेक्सिको सुंदरी एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया था। भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैसलीनो ने किया था, जो कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रहीं हैं। उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन फिर इस रेस से बाहर हो गईं।
हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है और बतौर मॉडल काम भी करती हैं। हरनाज की स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन भी उन्होंने चंडीगढ़ से की है। हरनाज 21 साल की हैं। वह अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। पंजाब की मॉडल हरनाज को ना सिर्फ मॉडलिंग, बल्कि एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, योगा, स्विमिंग, घुड़सवारी और कुकिंग का भी शौक है। उनके इंस्टाग्राम पेज से भी यह साफ पता चलता है।
हरनाज मिस डीवा यूनिवर्स, 2021 जीत चुकी हैं। फाइनल राउंड में छह सुंदरियों ने क्वालिफाई किया था, जिसमें अंकिता सिंह, दिविता राय, हरनाज संधू, रितिका खतनानी, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़ते हुए हरनाज संधू ने मिस डीवा यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। 30 सितंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने हरनाज संधू को मिस डीवा यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया था।
मिस डीवा यूनिवर्स 2021 का खिताब पाने से पहले, वह टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017 थीं। उन्होंने 2018 में मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता और बाद में फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 बन गईं। हालांकि, वह फेमिना मिस इंडिया में खिताब से चूक गईं। हरनाज इतनी कम उम्र में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वह पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं।
हरनाज ने इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उन्हें पूरा यकीन है कि वह भारत के लिए मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी जीतकर लाएंगी। हरनाज कहती हैं, फिलहाल मेरा एक ही लक्ष्य है, मिस यूनिवर्स का ताज घर लाना। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को गौरवान्वित करूं। इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।
हरनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था, मेरे नाम हरनाज का मतलब है, गॉड का नाज और मैं कह सकती हूं कि मैं ईश्वर का सबसे पसंदीदा बच्चा हूं। मैं ऐसा काम करना चाहती हूं, जिससे मेरे परिवार और देश को मुझ पर नाज हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top