मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहा मॉस्को का एक सैन्य विमान रडार से गायब हो गया। इसमें 14 सैनिक सवार थे। मंत्रालय के मुताबिक, ‘भूमध्य सागर के ऊपर इलूयशिन आईएल-20 विमान का रडार से संपर्क टूट गया।’ बीबीसी के मुताबिक, सोमवार को रात लगभग 11 बजे संपर्क टूट गया। यह घटना सीरियाई तट से लगभग 35 किलोमटीर दूर उस समय हुई, जब विमान लताकिया के पास मेमिम सैन्य अड्डे की ओर लौट रहा था। सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, लताकिया में सीरियाई ठिकानों पर इजरायल के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों के हमले के दौरान विमान रडार से गायब हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इसी समय रूस की वायु नियंत्रण रडार प्रणाली ने पता लगाया कि फ्रेंच फ्रिजेट ऑवेरेन से रॉकेट लॉन्च की गई है।’ बीबीसी के मुताबिक, विमान की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।’
114 Views