124 Views

भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें एफआईएच हॉकी ५ के लिये लुसाने रवाना

बेंगलुरू,०१ जून । भारतीय पुरूष और महिला टीमें एफआईएच का पहला हॉकी फाइव टूर्नामेंट खेलने स्विटजरलैंड के लुसाने रवाना हो गई जहां चार और पांच जून को यह टूर्नामेंट खेला जायेगा ।

पुरूष टीम को मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड और स्विटजरलैंड से खेलना है जबकि महिला टीम दक्षिण अफ्रीका, उरूग्वे, पोलैंड और स्विटजरलैंड से खेलेगी ।

शीर्ष दो टीमें पांच जून को फाइनल खेलेंगी ।

रजनी ई की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम चार जून को उरूग्वे से पहला मैच खेलेगी जिसके बाद उसी दिन पोलैंड से खेलना है । पांच जून को स्विटजरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा ।

रजनी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,हॉकी फाइव अलग तरह का प्रारूप है ।हमारी रफ्तार और कौशल की परीक्षा होगी और यह काफी चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक होगा ।

उन्होंने कहा , हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस प्रारूप से वाकिफ हैं । हमारी तैयारी अच्छी रही है और हम अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं ।

गुरिंदर सिंह की कप्तानी में पुरूष टीम पहला मैच स्विटजरलैंड से और दूसरा पाकिस्तान से खेलेगी । इसके बाद पांच जून को मलेशिया और पोलैंड से खेलना है ।

गुरिंदर ने कहा , यह काफी तेज रफ्तार और चुनौतीपूर्ण प्रारूप है । हमारे कई खिलाड़ी युवा ओलंपिक में इस प्रारूप में खेल चुके हैं और हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top