नई दिल्ली, 26 जून । भारत में कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद अब डाटा प्लस वैरीअंट का खतरा बढ़ गया है । अब तक 1 दर्जन से ज्यादा मरीज भारत में डेल्टा प्लस के आ चुके हैं। वहीं यूपी में भी मरीज मिलने से परेशान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अफसरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि बुधवार को नागपुर से लखनऊ आये एक रेल यात्री में डेल्टा प्लस वैरीअंट मिला है। विशेषज्ञों की माने तो डेल्टा प्लस वैरीअंट दूसरे संक्रमण से कहीं ज्यादा खतरनाक है। इसमें बुखार और थकान के सामान्य लक्षण और गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द सांस फूलना सांस लेने में तकलीफ बताई जा रही है ।



