116 Views

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 110.79 करोड़ पार

नई दिल्ली,13 नवंबर । पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 53,81,889 डोज लगाने के साथ अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 110.79 करोड़ के पार पहुंच गया। इसे 1,13,18,816 सत्रों के जरिए पूरा किया गया।
पिछले 24 घंटों में 13,155 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,14,080 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है।
लगातार 138 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।
पिछले 24 घंटों में कुल 12,516 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।
इस समय सक्रिय केसलोड 1,37,416 है, जो 267 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,65,286 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.10 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं।
एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 49 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है। वह भी पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 74 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top