122 Views

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर हमले में आतंकी साजिश का शक

मेरठ बुधवार आधी रात के बाद अज्ञात लोगों ने सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर को निशाना बनाने की कोशिश की। कार सवार हमलावरों ने विधायक के कैंट स्थित घर पर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर जाते जाते बम फेंक गये। घटना बुधवार रात लगभग एक बजे हुई। विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र में अपने घर पर सो रहे थे। गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रहा था। गार्ड के अनुसार एक स्विफ्ट कार गेट पर रूकी। काले कपड़ों में एक हथियारबंद युवक उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गार्ड ने जैसे ही अपनी रायफल संभाली। कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गया। ग्रेनेड आवास पर खड़ी विधायक की कार के नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं। वहीं इस मामले में विधायक संगीत सोम का कहना है कि, ‘मुझे कहीं से किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। लेकिन हां, मुझे 2 साल पहले एक कॉल आई हुई थी जिसमें कहा गया था कि मैं ग्रेनेड हमले में मारा जाऊंगा।

विधायक संगीत सोम मुजफ्फरगर दंगों के अलावा कई मुद्दों के लेकर चर्चा में रह चुके हैं, उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इस घटना के दौरान चार राउंड गोलियां चलीं। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। एसएसपी अखिलेश कुमार के अनुसार सुरक्षा गार्ड ने हमें बताया कि घटना 12:45 पर हुई। मौके से खोखे बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक हैंड ग्रेनेड मिला है। फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाली जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं इस हमले में सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। इस हमले ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ दी है। फोरेंसिक टीम गंभीर जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस को पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिले थे। इसी बीच हुए इस हमले को लेकर किसी आतंकी साजिश का शक भी जताया जा रहा है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि इस हमले की पीछे कौन था लेकिन मेरठ के हाई सिक्योरिटी एरिया लाल कुर्ती में हुई जो कैंट क्षेत्र से बिल्कुल सटा हुआ क्षेत्र है। ऐसे में ये सनसनीखेज वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top