213 Views

बिना वजाइना के रही 23 साल तक महिला, सर्जरी से हुई ठीक, पहली बार किया सेक्स

ब्राजील एक महिला जिसकी उम्र 23 साल है ने जिंदगी में पहली बार शारीरिक संबंध बनाए और यह उसके लिए किसी बड़ी उपलब्धि की तरह है। द सन में छपी खबर के अनुसार, इसकी वजह यह है कि ब्राजील की जसिलिने मारिन्हो के शरीर में वजाइना नहीं है और इस वजह से वह पूरी तरह से स्त्री होने का अहसास 23 साल में नहीं ले पाईं। हालांकि, डॉक्टरों नेमेडिकल स्टडी के लिहाज से इस विचित्र केस को सॉल्व कर लिया और सर्जरी के जरिए वजाइना लगा दिया। ब्राजील की जसिलिने को यह बात 15 साल की उम्र में पता चली कि उनके शरीर में एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही नहीं हैं। हालांकि, यह डॉक्टरों के लिए भी बहुत आश्चर्य की बात है कि इसके बावजूद उनका विकास पूरी तरह से एक नॉर्मल स्त्री की तरह ही हुआ और उन्हें पीरियड्स पेन भी होते थे, लेकिन कभी पीरियड्स नहीं हुए। डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में पाया कि शरीर की त्वचा ने अप्राकृतिक ढंग से जसिलिने के वजाइना को ढक रखा है। जांच के बाद सर्जन की एक टीम ने सर्जरी कर जसिलिने के शरीर में एक खास किस्म की मछली की त्वचा का इस्तेमाल कर वजाइना विकसित की है। इस सर्जरी के बाद जसिलिने बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि पूरी तरह से स्त्री बनने का अहसास बहुत खुशी देने वाला है। अब मेरी सेक्स लाइफ भी नॉर्मल है और मैं जीवन को भरपूर तरीके से इंजॉय कर रही हूं। हालांकि, इस सर्जरी और पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें 3 महीने का समय जरूर लगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top