150 Views

बजट से पहले HD कुमारस्वामी का नरेंद्र मोदी पर हमला, ‘लोकतंत्र को ध्वस्त कर रहे हैं PM’

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में बजट 2019-20 पेश करने से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा पर जमकर हमला बोला है। पीएम पर ‘दो चेहरे’ रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर वह नागरिकों और राजनेताओं को बताते हैं कि कैसे व्यवहार करना चाहिए और दूसरी ओर अपने दोस्तों को कालेधन के जरिए लोकतंत्र को गिराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि वह सच सामने लेकर आएंगे और उनके पास उनके आरोपों को साबित करने के लिए सबूत हैं। पीएम पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘वह देश के लोकतंत्र को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैं विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि आगे आए हैं। उन्हें संसद में प्रधानमंत्री का सच सामने लाना चाहिए। एक ओर वह खुद को देश के मसीहा के तौर पर पेश कर रहे हैं जिसने भष्ट्राचार खत्म कर दिया और दूसरी ओर अपने दोस्तों और साथियों को बढ़ावा दे रहे हैं।’ कुमारस्वामी ने ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें कथित तौर पर येदियुरप्पा जेडी(एस) विधायक के बेटे को अपने पिता बीजेपी जॉइन करने के लिए मनाने के बदले ऑफर दे रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा है कि पीएम की जानकारी के बिना येदियुरप्पा ऐसा नहीं कर सकते। यह कथित बातचीत जेडी(एस) विधायक नगन्नगौड़ा के बेटे शरन और येदियुरप्पा के बीच है। इसमें उन्होंने विधायक को 25 लाख रुपये और मंत्री पद ऑफर किया है। सीएम ने येदियुरप्पा पर भी तीखा हमला बोला और सवाल किया कि आखिर वह लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने स्पीकर के कर्नाटक विधानसभा के जॉइंट सेशन को संबोधन के दौरान हंगामा करने को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने सवाल किया कि येदियुरप्पा कई बार विपक्ष में रह चुके हैं, अगर उन्हें लगता है कि गठबंधन सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की जगह सदन में हंगामा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर येदियुरप्पा लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top