मुंबई,१३ जून। प्रभास और कृति सैनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इन दिनों निर्माता फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। आदिपुरुष को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब है कि सभी उम्र में लोगों को फिल्म देखने की अनुमति है। यह फिल्म २ घंटे ५९ मिनट की होगी। आदिपुरुष १६ जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसमें प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। रिलीज से पहले आज यानी १३ जून को इसका न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। ६०० करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। आदिपुरुष के २ गाने- राम सिया राम और जय श्रीराम रिलीज हो चुके हैं।
