वाराणसी। तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है। बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में सीएम योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। हालांकि मेहमानों के साथ गंगा तट पर आरती से रविवार शाम प्रवासी भारती सम्मेलन का शुभारंभ हो गया था। लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत की गई। वाराणसी में पहली बार आयोजित इस सम्मेलन में दुनिया के 75 देशों के करीब तीन हजार प्रवासी मेहमान शामिल होंगे। 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए बड़ा लालपुर स्टेडियम में वाराणसी चित्रावली लाउंज बनाया गया है। इसमें काशी के बारे में बताया जाएगा।
इससे पहले दशाश्वमेध घाट पर रविवार शाम डेढ़ सौ प्रवासियों का दल गंगा आरती देखने पहुंचा। आरती के साथ ही उनके लिए गंगा के बीच लेजर शो का भी आयोजन किया गया था। अब तक इंटरनेट के माध्यम से ही आरती की भव्यता को महसूस करने वाले विभिन्न देशों के भारतीय पहली बार गंगा तट पर साक्षात आरती देख कर भावुक हो उठे। उन्होंने आरती के हर लम्हे को अपने कैमरों में कैद किया। प्रवासी दल में इंडोनेशिया, मलेशिया, मॉरीशस और सूरीनाम के प्रतिनिधि शामिल थे। दशाश्वमेध घाट पर पहुंचने पर गंगा सेवा निधि की ओर से सभी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भारत सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, मलयेशिया के राज्य मंत्री डॉ. सुमुगम रगा स्वामी, सचिव रमेश कुमार ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया।
107 Views