169 Views

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आज उद्घाटन

नई दिल्ली , 12 जनवरी । नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं पुडुचेरी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय, 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी, 2022 को प्रात: 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से किया गया । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर में किया गया ।
इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर, एन. रंगासामी, मुख्यमंत्री पुडुचेरी, डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन, लेफ्टिनेंट गवर्नर, पुडुचेरी, एवं ए. नमासीवायं, मंत्री, पुडुचेरी शासन इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ से लगभग एक लाख से अधिक युवाओं ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अतिरिक्त मेरे सपनो का भारत और अनसंग हीरोज ऑफ़ इंडियन फ्रीडम मूवमेंट पर चयनित निबंधों का अनावरण किया । इसके साथ ही साथ एमएसएमई, प्रौद्योगिकी केंद्र और ओपन एयर थिएटर युक्त पेरूंथलाइवर कामराज मणिमंडपम ऑडिटोरियम का भी उद्धघाटन किया ।
इसके अतिरिक्त अन्य कई कार्यक्रम प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, राष्ट्र निर्माण, प्राचीन ज्ञान, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन पर वर्चुअल माध्यम से तीन दिवस में आयोजित किये जायेंगे जिसमे देश एवं विदेश के जाने-माने सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे जैसे कि रणदीप हूडा, फिल्म कलाकार एवं युथ आइकॉन, विजय शेखर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पेटीएम, देवदत्त पटनायक, भारतीय पौराणिक कथाकार, लेखक, वक्ता एवं चित्रकार इत्यादि । इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों में देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे ।
छत्तीसगढ़ राज्य से भी जनजातीय एवं सुदूर क्षेत्र जैसे अबुझमाड़, बस्तर, सुकमा, बीजापुर के सुदूर क्षेत्रों से भी 75 हजार से अधिक जन-जातीय युवा को इसमें जोडऩे का प्रयास विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है । साथ ही नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल एवं शिक्षण संस्थानों से भी युवाओं को जोड़ा जायेगा ।
12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके उपलक्ष्य में 12 से 19 जनवरी 2022 तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जैसे- खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यशाला, ब्लड डोनेशन कैंप इत्यादि का आयोजन, कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने का प्रस्ताव है।
नेहरू युवा केंद्र, रायपुर के जिला युवा अधिकारी, अर्पित तिवारी, ने बताते हुए कहा कि 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के साथ साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह भी बड़े हर्षोउल्लास के के माध्यम से मनाया जाएगा, जिसमे ग्रामीण क्षेत्र एवं युवा मंडलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top