नरसिंहपुर। स्कूल प्रशासन द्वारा परीक्षा में बैठने से मना किये जाने से व्यथित होकर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर बुधवार की रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे पटरियों में मिला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने ‘भाषा को बताया, ”छात्र निशांत विश्वकर्मा (18) का शव आज सुबह गोटेगांव में रेलवे पटरियों पर पाया गया। वह नरसिंहपुर जिले स्थित जवाहरलाल केन्द्रीय नवोदय विद्यालय बोहानी में 12वीं कक्षा का छात्र था और गोटेगांव का निवासी था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले को गम्भीरता से लेकर जांच की जा रही है।
आत्महत्या करने से 10 मिनट पहले उसने अपने भाई के फेसबुक पर एक संदेश भी छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था, ”सॉरी यारो… आई एम सैड। ये करना पड़ा यार। रोना नहीं….।निशांत के पिताजी गोपीलाल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि उसे नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल ने दो बार कक्षा से निलंबित कर दिया था। उन्होंने दावा किया इस बार निशांत के पैरों में फोड़े थे, जिससे उसे तकलीफ थी। इसलिए वह वहां इलाज नहीं करा पाने के कारण घर आ गया था। वह अवसादग्रस्त था। इसी बीच, निशांत की मौत से आक्रोशित हुए नवोदय विद्यालय बोहानी के छात्रों एवं उसके परिजनों ने विद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल को तुरंत हटाये जाने की मांग की।
