133 Views

जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या हुई 116, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई साजिश की आशंका

सहारनपुर/हरिद्वार। उत्तर प्रदेश में 6 और मौतें और हरिद्वार में 3 मौतों के साथ रविववार को जहरीली शराब की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 116 हो गया है। इसके अलावा यूपी में 16 और उत्तराखंड में 12 लोगों की हालत गंभीर है। समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) दोनों राज्यों में हुई मौतों के लिए सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप मढ़ रही हैं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जहरीली शराब कांड में उन्हें साजिश की बू आ रही है, जिसमें एसपी शामिल हो सकती है। बता दें कि सरकार ने शराब कांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की है।
यूपी के सहारनपुर में मौत का आंकड़ा 70 पार हो गई है वहीं उत्तराखंड में 36 की मौत अब तक हो चुकी है। पूर्वी यूपी के कुशीनगर में जहरीली शराब की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अपने गृहजनपद से योगी आदित्यनाथ ने शराब कांड के दोषियों के किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा, ‘पहले भी एसपी नेताओं द्वारा इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आजमगढ़, हरदोई, कानपुर और बाराबंकी में हुए जहरीली शराब कांड एसपी नेता शामिल पाए गए थे। इसलिए इस बार भी किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।’ दूसरी ओर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया तो बीएसपी ने सीबीआई जांच की मांग की। इनके अलावा कांग्रेस की नई महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार से जहरीली शराब कांड के जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और मृतकों के परिवारों को मुआवजा सुनिश्चित करने को कहा। उधर, रविवार को सहारनपुर जिले में शराब कांड के विरोध में प्रदर्शन हुआ और करीब सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने गगलहेडी इलाके में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे जाम को घंटों जाम रखा। महिलाओं के एक समूह ने गगलहेड़ी इलाके में एक देशी शराब की दुकान पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों शराब के पाउच को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में उत्तर प्रदेश में अवैध शराब को लेकर पुलिस की कड़ी कार्रवाई में 215 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शराब कांड पर यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सहारनपुर और कुशीनगर में हुई घटनाओं के पीछे कारण अलग-अलग हैं। सहारनपुर में लोग एक कार्यक्रम में हिस्सान लेने के लिए उत्तहराखंड गए थे, जहां उन्होंबने जहरीली शराब का सेवन किया। जब वे लौटे तो मौत का आंकड़ा बढ़ गया। सिंह ने बताया कि कुशीनगर में शराब कांड के मुख्या आरोपी रजिंदर जायसवाल को अरेस्ट कर लिया गया है। कुशीनगर के दोषी अधिकारियों को सस्पें ड कर दिया गया है।
योगी सरकार ने एडीजी रेलवे संजय सिंघल के नेतृत्वर में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी कुशीनगर और सहारनपुर शराब कांड की जांच करेगी। सीएम योगी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस त्रासदी की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस और आबकारी विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बांदा, गोरखपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बस्ती, देवबंद, महाराजगंज, मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद व मेरठ में कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस व आबकारी विभाग ने एटा जिले के नगला मध्य गांव में संयुक्त छापेमारी की। एटा जिले में रविवार को 50 लीटर जहरीली शराब जब्त की गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया। शराब के चलते हो रही मौतों के बीच यूपी में छापेमारी के दौरान 9,269 लीटर और उत्तराखंड में 1066 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top