107 Views

चीनी राजनयिक ने कैनेडा के पीएम पर की आपत्ति जनक टिप्‍पणी

टोरंटो। अब चीन के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया पर सारी हदें पार कर दी है और चीन और कैनेडा के संबंध इससे और खराब होने की आशंका भी बन गई है। चीन के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया में कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेउ को ‘बच्‍चा’ कह दिया। ब्राजील के रियो ज‍नेरिओ में महावाणिज्‍य दूत ली यांग ने कहा कि जस्टिन ट्रूडेउ ने कैनेडा को अमेरिका के ‘पीछे-पीछे भागने वाला कुत्‍ता’ बना दिया है। पिछले कुछ महीने से कैनेडा और चीन भिड़े हुए हैं और पिछले सप्‍ताह ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। अब चीनी राजनयिक ली यांग ने ट्वीट करके विवाद को और बढ़ा दिया। यहीं नहीं संबंध खराब होने के लिए भी कैनेडा के पीएम को ही जिम्‍मेदार ठहरा दिया। असल में कम्‍युनिस्‍ट चीन में अपमानजनक शब्‍द ‘पीछे-पीछे दौड़ने वाला कुत्‍ता’ उन देशों को कहा जाता है जो अमेरिका जैसे देशों के लिए दास के समान भूमिका निभाते हैं। उधर विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में राजनयिकों पर बहुत ज्‍यादा नियंत्रण है, ऐसे में ली का संदेश कई सवाल खडे़ कर रहा है। उधर कैनेडा के चीन में पूर्व राजदूत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकारी अधिकारी ली यांग का यह बयान बहुत निराशाजनक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top