पेइचिंग। जरा सोचिए, आप टीवी चैनल पर न्यूज देख रहे हैं लेकिन न्यूज पढ़ने वाला/वाली ऐंकर इंसान ही न हो! नहीं, यह कैसे संभव है? आप के मन में कुछ ऐसा ही सवाल आएगा, लेकिन आप गलत हैं। अब से कभी टीवी चैनल पर न्यूज पढ़ते रोबॉट को देखकर चौंकिएगा मत, क्योंकि जल्द ही यह सच होने वाला है। यह मुमकिन हुआ है आर्टिफिशल इंटलिजेंस (AI) यानी कृत्रिम बुद्धि से। इसे आप रोबॉट ऐंकर भी कह सकते हैं जो हूबहू इंसानों की तरह है और आपके लिए अंदाजा भी लगाना मुश्किल होगा कि स्क्रीन पर दिख रहा ऐंकर जीता-जागता इंसान नहीं, बल्कि मशीन है।
