कैनेडा । क्यूबेक कर्फ्यू अब उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिनके पास घर नहीं है। बेघर लोगों को इस कर्फ्यू से छूट रहेगी। बेघरो लोगों की ओर से अपील करने वाले वकीलों के समूह ने न्यायालय में यह अपील की कि कर्फ्यू के कारण बेघरो की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है न्यायधीश चन्तल मैसे के अनुसार कर्फ्यू का बेघरो पर अनुचित प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण उनके समानता के अधिकार का हनन हो रहा है। कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्युबेक के लोगोंं को सिर्फ रात के 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जरूरी यातायात करने की छूट दी गई है।
95 Views