कैनेडा । कोरोनाकाल में लोगों का रुख बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर बढ़ा है । हाल में प्रकाशित कई संस्थाओं की रिपोर्ट पर नजर डालें तो लग रहा है कि लोग अब भीड़ वाले इलाकों के बजाय दूरस्थ क्षेत्रों में जहां भीड़ कम है, वहां रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । खासतौर से ओंटारियों के कस्बों की ओर लोगों का रुख बढ़ता दिख रहा है । आंकड़े देखें तो कोरोना महामारी फैलने के बाद शहर के मध्यम में जो छोटे अपार्टमेंट हैं, उनकी मांग लगातार घटी है । इसके अलावा यहां रहने वालों की संख्या में भी कमी आई है । हाल ही के दिनों में कंपनियों में घर से काम करने का चलन, कंपनियों में कुछ समय के लिए ही जाना आदि बदलाव आए हैं, इस कारण भी लोग शहर में महंगे रहन-सहन पर खर्च नहीं करना चाह रहे ।
रियल एस्टेट ब्रोकरेज और विश्लेषण फर्म जूकासा ने एक नई रिपोर्ट पेश की है, जिसमें 2019 की समयावधि की तुलना में अप्रैल और दिसंबर 2020 से की है। इस समयावधि में आसपास की नगरपालिकाओं में घरों के लिए मांग कैसे बदल गई है, इससे कई संकेत दिए । टोरंटो के शहर से दूर घरों की बिक्री में तेजी नजर आई । घनी आबादी वाले इलाकों में अपार्टमेंट की बिक्री में गिरावट साफ नजर आ रही है ।



