ओटावा : कैनेडा में चल रही सांसदों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में एक पल ऐसा भी आया, जब सभी असहज हो गए। कैनेडा संसद के एक सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिना कपड़ों के ही आ गए। हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान सांसद को इस हालत में देख सभी चौंक गए। पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिख रहे थे। असल में कोरोना के कारण कई कैनेडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। अब यह घटना देशभर और मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान का एक स्क्रीनशॉर्ट कुछ मीडिया हाउस के पास भी पहुंच गया है। जिसमें अमोस एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं और उन्होंने कपड़े नहीं पहने हुए हैं। बताया जा रहा है कि अमोस ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी। जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था, जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से दिल से माफी मांगता हूं। निश्चित तौर पर यह अनजाने में हुई गलती थी और यह दोबारा नहीं होगी। विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी की सांसद, क्लाउडे बेलेफियोलि ने प्रश्नकाल के बाद इस घटना के मुद्दे को उठाया।



