93 Views

कैनेडा में कंपनी ने बनाया स्‍प्रे: नाक में एक स्‍प्रे करिए और मर जाएगा 99.99 फीसदी कोरोना वायरस

ओटावा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूं तो तमाम वैक्‍सीन आ गई है, लेकिन अब एक और क्रांतिकारी खोज सामने आई है। इस जंग में नया हथियार है, नाक का स्‍प्रे। कैनेडा की एक कंपनी ने एक स्प्रे तैयार किया है। कंपनी दावा कर रही है कि इस स्प्रे को नाक में डालने से वायरस में भारी कमी आती है। गंभीर लक्षणों का सामना कर रहे मरीज की स्थिति भी बेहतर हो सकती है। द सन की रिपोर्ट बताती है कि ये स्प्रे 99.99 प्रतिशत वायरस खत्म कर देता है। दावा किया जा रहा है यह स्‍प्रे वायरस को फैलने से रोकने में कामयाब है। इसे लेकर अमेरिका और ब्रिटेन में हुए लैब टेस्ट हुए हैं। इन टेस्‍क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो यह बताते हैं कि सानोटाइज का स्प्रे बग को ऊपरी वायुमार्ग में ही मार देता है। इस स्‍प्रे की मदद से वायरस फेफड़ों तक पहुंचता ही नहीं है। स्प्रे से इलाज कराने वाले मरीजों में शुरुआती 24 घंटों में औसत वायरल रिडक्शन 1.362 रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top