नई दिल्ली: भारत के उत्तराखंड के हरिद्वार में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले का एक आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए कैनेडा भाग गया है। अब एसआईटी को इसका पता चला तो लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। दोनों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक, स्वामी विवेकानंद पॉलीटेक्निक फतेहपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को समाज कल्याण विभाग, हरिद्वार की ओर से वर्ष 2012 से 2015 तक 52 छात्रों की छात्रवृत्ति के तौर पर करीब 13 लाख रुपये जारी किए गए। संस्थान के खिलाफ हरिद्वार के सिडकुल थाने में छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसआइटी ने पड़ताल की। इसमें सामने आया कि सुशांत गर्ग निवासी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा ने अपने कुछ साथियों की मदद से फर्जी छात्रों के नाम से रकम हड़पी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगाधरी हरियाणा जाकर दबिश दी। खोजबीन में पता चला कि सुशांत गर्ग कनाडा में है। एसआइटी ने कोर्ट से उसे फरार घोषित कराते हुए उसका लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।



