116 Views

करोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई कनाडा में चिंता

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन कनाडा के साथ साथ दुनियाभर में चिंता बनता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कुछ बेहतर करने की जरूरत है।
पूर्व सीडीसी प्रमुख के अनुसार कोरोना के नए प्रकार को रोकने के लिए हमें समाजीक स्वास्थ्य मे कुछ बेहतर करने कि जरूरत है।
क्योंकि कनाडा कि चिंता बढ़ाने के साथ यह नया प्रकार का वायरस दुनिया भर के 50 देशों मे बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस का नया प्रकार यूनाइटेड किंगडम , साउथ अफ्रीका और ब्रज़िल् मे वास्तविक वायरस से 56 गुना तेजी से बढ़ रहा है।
यदपि नया वायरस गंभीर नहीं है परंतु बीमारी के कारण अस्पतालों कि स्तिथि चिंता जनक हो सकती है तथा उन पर दबाव भी पड़ सकता है।
डॉक्टर सुसि होता के अनुसार हम पहले से हि तनावग्रस्त स्तिथि में है। यह तब हो रहा है जब व्यवस्था तनाव ग्रस्त स्तिथि में है। कनाडा के स्वास्थ्य विभाग के अफसर के अनुसार अब तक करीब 25 केस सामने आए हैं। ओंटारियो ने पहले ही नए वायरस जिसे B117 के नाम से भी जाना जाता है के 14 केस पहचान में आए, जिसमें 3 कैस का कोई अंतराष्ट्रीय यात्रा का रिकॉर्ड नहीं है
नए वायरस के डर से कनाडा ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली उडानों पर रोक लगा दी थी जो पिछले हफ्ते इस शर्त पर हटा ली गई कि यात्री अपने साथ नेगेटिव kovid 19 टेस्ट लाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top