कनाडा. कनाडा में अब लोगों का मोह बड़े शहरों से भंग होता नजर आ रहा है. जुलाई 2019 से जुलाई 2020 के आंकड़ो के अनुसार मोन्त्रेअल् और टोरंटो दोनों ही शहरों के लोग बड़ी संख्या मे छोटे शहरो कि तरफ पलायन कर चुके हैं. टोरंटो में जहां 12 महीने मे 50,375 लोगों का पलायन देखा वहीं ओशावा ने अपनी जनसंख्या मे 2.1 प्रतिशत का इजाफा देखा। ओशवा के मेयर के अनुसार यह उनके लिए एक बड़ी खबर हैं, इससे उन्हेंं विकास के कई मौके मिलेंगे नए परिवार नए दोस्त नया समाज. विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना महामारी ने लोगों को शहरो से गांव कि तरफ जाने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि अधिकतर लोगों का कार्य घरों से ही किया जा रहा है । दूसरी तरफ शहरों की अपेक्षा शहर के बाहर सस्ते दामों मे लोग संपत्ति अॢजत कर सकते हैं।
113 Views