नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 खिलाड़ियों के लिए खास बन गया। भारत के लिए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और विंडीज टीम के लिए चंद्रपॉल हेमराज और ओशाने थॉमस इस मैच से इंटरनैशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पंत को कैप पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सौंपी। दिल्ली से खेलने वाले पंत विकेटकीपर भी हैं लेकिन धोनी की मौजूदगी में वह बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। वहीं, ओशाने तेज गेंदबाज हैं और चंद्रपॉल हेमराज ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। 21 साल के पंत ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, 25 वर्षीय चंद्रपॉल ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। पूर्व विंडीज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हेमराज का यह पहला इंटरनैशनल मुकाबला है। ओशाने थॉमस ने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 विकेट लिए हैं। गुवाहाटी वनडे के लिए टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद पेस बोलिंग का जिम्मा संभालेंगे जबकि युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। जडेजा ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी में भी बेहतर हैं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं है कि पिच पर ज्यादा बदलाव होगा। अंबाती रायुडू नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। हमें 60-80 रन के बजाय बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत होगी। पंत डेब्यू करेंगे।’
130 Views