सोल, ०४ जनवरी। उत्तर कोरिया २० से ६० परमाणु हथियार बना सकता है। दक्षिण कोरिया की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है क्योंकि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले सप्ताह एक त्वरित परमाणु जवाबी हमले के लिए एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली को विकसित करने का आदेश दिया था। उन्होंने देश के निपटान में परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया था।
पश्चिमी देशों के विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि उ. कोरिया के पास सितंबर तक करीब २० से ३० परमाणु हथियार थे, लेकिन आईएनएसएस ने नोट किया कि नवंबर में इनकी संख्या बढ़कर 60 हो सकती है। वहीं, एसआईपीआरआई का मानना है कि उ. कोरिया के पास ४५ से ५५ परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम- २३५ और प्लूटोनियम -२३९ नामक सामग्री पर्याप्त मात्रा में है।


