114 Views

आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो छोड़ेगा नहीं ‘गब्बर’

गुड़गांव। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन ने अनूठा तरीका निकाला है। अब शोले फिल्म के दो किरदार गब्बर और सांभा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को डायलॉग से बताएंगे कि ऐसा कर वह अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। गब्बर के सवालों पर सांभा जवाब देगा कि इस नियम तोड़ने के क्या-क्या नुकसान हैं। हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर जेड चौक पर बुधवार दोपहर ढाई बजे से यह अवेयरनेस अभियान शुरू होगा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 के तहत ट्रैफिक पुलिस व आरएसओ ने मिलकर जागरूकता बढ़ाने का यह नया तरीका निकाला है। आरएसओ राजकुमार ने बताया कि उदाहरण के तौर पर बगैर हेल्मेट जा रहे बाइकसवार को रोका जाएगा। गब्बर शोले फिल्म के ही अंदाज में सांभा से पूछेगा कि अरे ओ सांभा, यह बता कि ये जो बगैर हेल्मेट पहने जा रहा है, इससे फायदा है या नुकसान। तब सांभा कहेगा कि सरदार इससे तो नुकसान ही नुकसान है।
गब्बर पूछेगा कि बता फिर इससे क्या-क्या नुकसान हैं। तब सांभा कहेगा बिना हेल्मेट सिर में गंभीर चोट लग सकती है। कोमा में जाने के साथ ही जान भी जा सकती है। हेल्मेट यदि पहने तो क्या फायदे होंगे। तब सांभा कहेगा कि हेल्मेट पहनने से हादसे में सिर में चोट लगने के चांस बेहद कम हो जाएंगे। इससे जान बच जाएगी और परिवार को भी ज्यादा दुख व परेशानी नहीं झेलनी होगी। आरएसओ ने बताया कि जेड चौक पर करीब एक से डेढ घंटे तक रहने के बाद यह टीम ब्रिस्टल चौक समेत अन्य एरिया में जाकर जागरूकता फैलाएगी। गब्बर और सांभा का किरदार निभाने वाले युवक ऐमिटी यूनिवर्सिटी के थिअटर ग्रुप के हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top