114 Views
Worn out chair bought for $50 and sold for $100,000

५० डॉलर में खरीदकर १ लाख डॉलर में बेच डाली घिसी पिटी कुर्सी

वाशिंगटन, १२ जून। कई बार हम कुछ चीजों को बहुत मामूली और बेकार समझकर फेंक देते हैं। वहीं कुछ लोग उससे ऐसा फायदा निकाल लेते हैं कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होता है। एक अमेरिकी टिकटॉकर ने कुछ ऐसा ही किया। फेसबुक मार्केटप्लेस पर उसकी नजर लेदर की एक पुरानी कुर्सी पर गई। जिसे देखते ही उसने भांप लिया कि यह कुर्सी उसके लिए जैकपॉट साबित हो सकती है। ठीक वैसा ही हुआ। शख्स ने ४ हजार रुपये में खरीदकर कुर्सी को इतने ऊंचे दाम पर बेचा कि जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने ५० डॉलर (यानी ४,००० रुपये) में कुर्सी खरीदी थी। इसके बाद फेसबुक मार्केटप्लेस पर उसे ऑक्शन पर डाल दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस कुर्सी के लिए उन्होंने महज़ ५० डॉलर यानी चार हजार रुपये का भुगतान किया था, नीलामी के जरिए उन्हें उसके लिए दो हजार गुना अधिक पैसे मिले। मिलर ने भी नहीं सोचा था कि लेदर की कुर्सी की कोई एक लाख डॉलर (८२ लाख रुपए) में खरीदेगा। कार्यक्रमों को देखते हुए ही उन्हें ऑक्शन का आइडिया आया।
मिलर ने कहा, मैं कोई एंटिक्स एक्सपर्ट नहीं हूं। लेकिन शो देखते-देखते मुझे पुरानी चीजों की परख होने लगी। मुझे लगा कि यह कुर्सी जैकपॉट साबित हो सकती है। टिकटॉकर मिलर के मुताबिक, वह पहले भी इस तरह की दो कुर्सियां खरीद चुके थे, जिसके लिए उन्होंने २ लाख डॉलर (यानी १,६४,८९,१०० रुपये) का भुगतान किया था। इसलिए उन्हें अंदाजा था कि उन्हें कुर्सी की अच्छी कीमत मिल सकती है। टिकटॉकर को उम्मीद थी कि कुर्सी के लिए लोग ५० हजार डॉलर (४० लाख रुपए) बोली लगा सकते हैं। लेकिन ऑक्शन के आखिर में उन्हें जो रकम मिली, उससे वो दंग रह गए।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों को बताया कि कैसे कुर्सी के लिए बोली २९ हजार डॉलर (२३ लाख रुपए) से शुरू होकर ८८ हजार डॉलर (७० लाख रुपए) तक पहुंच गई। फिर बोली लगाने वाले ने उसे एक लाख डॉलर (८२ लाख रुपए से अधिक) में खरीदा। हालांकि, मिलर को कुर्सी की मरम्मत करानी पड़ी थी, जिस पर लगभग तीन हजार डॉलर (ढाई लाख रुपए) का खर्च आया था। लेकिन इसके बावजूद उनके लिए यह काफी अच्छी डील साबित हुई।

Scroll to Top