कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है गैंगस्टर दीपक बॉक्सर
नई दिल्ली,०४ अप्रैल। भारतीय पुलिस ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की मदद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में दबोच लिया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उसे शीघ्र ही भारत लाया जा सकता है।
आपको बता दें कि, गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या सहित कई मामलों में फरार था। उसपर ३ लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खासमखास दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भागा था। दीपक बॉक्सर को विदेश भिजवाने में जेल में बैठकर लॉरेंस ने ही मदद की थी। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ की मदद से ही दीपक ने रवि पुत्र मनोज माता सरोज निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनाया था।
इसके बाद दीपक बॉक्सर कोलकाता से फ्लाइट लेकर मैक्सिको पहुंचा था। लॉरेंस चाहता था कि इंस्टाग्राम हैंडल पर बिल्डर-होटल व्यवसायी अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी वाला दीपक बॉक्सर विदेश से गिरोह का संचालन करे।