नई दिल्ली ,०२ अगस्त। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को १२ साल बाद नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के मामले में गवाही देने वाली रेसलर अनीता श्योराण अब चुनावी दंगल में भी कूद गई है।
१२ अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए अनीता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। ऐसे में अगर अनीता चुनाव जीत जाती हैं तो वो भारतीय कुश्ती की अगुआई करने वाली पहली महिला होंगी। अनीता ने २०१० में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया था।
आपको बता दें कि यौन उत्पीडऩ के आरोपों से जूझ रहे बृजभूषण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अब १२ अगस्त को चुनाव होने जा रहे हैं।
वहीं, बृजभूषण सिंह ने अपने करीबी संजय सिंह और जय प्रकाश को भी चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योरेण को बृजभूषण सिंह के गुट के खिलाफ लडऩा होगा।
इस वाटरशेड डब्ल्यूएफआई चुनाव के लिए, ५० सदस्यीय मतदाताओं और उम्मीदवारों की सूची में अनीता अकेली महिला हैं।
233 Views