87 Views

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर के पास विस्फोटक समेत वांटेड अपराधी गिरफ्तार, ख़तरनाक हथियार भी बरामद

वॉशिंगटन, ०२ जुलाई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर के पास से पुलिस ने एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के पास से विस्फोटक और खतरनाक हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधी की पहचान ३७ वर्षीय टेलर टेरेंटो के रूप में हुई जो सिएटल का निवासी है। पकड़ा गया शख्स यूएस कैपिटल रॉयट्स में वांटेड है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे ओबामा के घर के पास देखा और उसका पीछा करना शुरू किया। इसके बाद टेरेंटो ओबामा के घर की तरफ भागने लगा। हालांकि उसे समय रहते दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि टेरेंटो का वाहन पास में ही खड़ा था। इसमें कई हथियार और विस्फोटक करने वाली डिवाइस भरी हुई थी। हालांकि इन डिवाइसेज को असेंबल नहीं किया गया था।
इससे पूर्व टेरेंटो ने सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान एक लोकप्रिय शख्सियत के खिलाफ धमकी दी थी। इससे अमेरिकी अधिकारी चिंतित हो गए थे। इसके अलावा टेरेंटो के खिलाफ ६ जनवरी २०२१ को हुए कैपिटल रॉयट्स में वारंट भी जारी हो चुका है।

Scroll to Top