117 Views
Violence in Yemen killed 09 people, many injured

यमन में हिंसा से ०९ लोगों की मौत, कई घायल

सना,२१ फरवरी। वर्षों से गृह युद्ध की मार झेल रहे यमन के उत्तरी प्रांत अल-जौफ में सरकारी बलों के ठिकानों पर हूथी विद्रोहियों के हमले में ९ लोगों की मौत हो गई। यमन के एक सैन्य अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी बलों और हूथी लड़ाकों के बीच रविवार देर रात सऊदी अरब की सीमा से लगे अबतर इलाके और अन्य आस-पास के इलाकों में संघर्ष हुआ, जिसमें कम से कम ४ सैनिक और ५ विद्रोही मारे गए।
अधिकारी ने कहा कि सरकारी बल विद्रोही हमले को रोकने में सफल रह। हूथियों ने पिछले कुछ हफ्तों में सऊदी अरब की सीमा से लगे क्षेत्रों में तैनात यमनी सरकारी बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। पिछले साल अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संघर्ष विराम की अवधि समाप्त होने के बाद यमन ने स्थानीय युद्धरत गुटों के बीच छोटे-मोटे टकराव देखे हैं। २०१४ के अंत से यमन गृहयुद्ध में घिर गया है, जब हूथी मिलिशिया ने कई उत्तरी शहरों पर धावा बोल दिया और यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया।

Scroll to Top