83 Views

नाबालिग की मौत पर फ्रांस में भड़की हिंसा,१५० प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

पेरिस,३० जून। फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में मंगलवार को १७ साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी। इस घटना के बाद से लोग भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। इसके बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है। पुलिस ने डेढ़ सौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
प्रदर्शनकारियों ने कई बिल्डिंग और कारों में आग लगा दी और पुलिस पर भी पटाखे फेंके। पुलिस ने गोली चलाने वाले अफसर को हिरासत में लिया है। हिंसा पर काबू पाने के लिए फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने २ हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया है।
स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे सहित फ्रांसीसी मशहूर हस्तियों ने किशोर की मौत पर आक्रोश और दुख व्यक्त किया है। गृह मंत्री मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि पुलिस व्यवस्था चौगुनी से अधिक की जाएगी और ४०,००० तक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकेले पेरिस क्षेत्र में, तैनात अधिकारियों की संख्या दोगुनी से अधिक ५,००० हो जाएगी।
हिंसा को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक की। मैक्रों ने बैठक की शुरुआत में कहा, “ये कृत्य पूरी तरह से अनुचित हैं।” मैक्रों ने हत्या को “अक्षम्य” करार दिया और शांति का आह्वान किया। उन्होंने बुधवार को मार्सिले में संवाददाताओं से कहा, “किसी भी युवा व्यक्ति की मौत को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।”

Scroll to Top