111 Views
Umar Riaz will become a prisoner in Kangana Ranaut's jail? Bigg Boss has rocked

कंगना रनौत की जेल में कैदी बनेगा उमर रियाज? बिग बॉस में मचा चुका है धमाल

मुंबई,२६ फरवरी। टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर के रियलिटी शो लॉकअप २ का अच्छा खासा बज बना हुआ है। बिग बॉस १६ के खत्म होने के बाद अब फैंस को लॉकअप २ का इंतजार है। इस शो के लिए अबतक कई टीवी सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस १६ के कई कंटेस्टेंट्स को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। हाल ही में ये खबर आई थी कि रैपर एमीवे बंटाई को लॉकअप सीजन २ का ऑफर मिला है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच अब बिग बॉस १५ के इस हैंडसम कंटेस्टेंट के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के शो में उमर रियाज की एंट्री हो सकती है।
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस शो के फर्स्ट सीजन को मुनव्वर फारूकी ने जीता था। वहीं अब इसके दूसरे सीजन की चर्चा तेज हो गई है। हर रोज इसे लेकर कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। बिग बॉस की ताजा खबर के पेज पर उमर रियाज के शो में पार्टिसिपेट करने की जानकारी शेयर की गई है। लेकिन अभी तक इस बारे में उमर रियाज ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें कि उमर रियाज इससे पहले बिग बॉस १५ में नजर आए थे। उमर रियाज पेशे से एक सर्जन हैं और इसी के साथ वो मॉडलिंग भी करते हैं।

Scroll to Top