106 Views
Two vehicles collided in a road accident, one dead and one injured

सड़क दुर्घटना में दो वाहन टकराए,एक की मौत एक घायल

टोरंटो-१३ फरवरी,२०२३ / अजाक्स में दो वाहनों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल है।
पुलिस के अनुसार हार्पर हिल रोड के पास सलीम रोड पर एक वाहन तेज मोड़ आने पर नियंत्रण से बाहर हो गया, जिस कारण वह सामने से दूसरे वाहन से टकरा गया। हादसे में एक महिला और पुरुष घायल हो गए, दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान पुरुष की मौत हो गई।

Scroll to Top