20 Views

नेवादा में लैंडिंग के दौरान दो प्लेन टकराए, पायलटों की मौत

नेवादा,१८ सितंबर। अमेरिकी शहर नेवादा में रविवार को एक प्लेन रेसिंग आयोजन के दौरान लैंडिंग करते समय दो प्लेन आपस में टकरा गए, जिससे दोनों के पायलट की मौत हो गई।
रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही विमान लैंडिंग के दौरान आपस में टकरा कर क्रैश हो गए। हादसे का अन्य विवरण और पायलट्स का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Scroll to Top