93 Views
TTC bus collides with sedan, 1 arrested

टीटीसी बस और सेडान में टक्कर,१ गिरफ्तार

टोरंटो ३ मार्च। स्कारबोरो में देर रात टीटीसी बस और सेडान में टक्कर हो गई दुर्घटना के बाद सेडान चालक फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
टोरंटो पुलिस ने कहा कि स्कारबोरो में देर रात मॉर्निंग साइड और स्टील्स एवेन्यू में टीटीसी बस में बेकाबू सेडान ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में सेडान के एयरबैग खुल गए जिस कारण चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह दुर्घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने जांच कर १७ वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top