119 Views

कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज, विजय सेतुपति के साथ सस्पेंस थ्रिलर में रोमांस का तड़का लगाती दिखीं एक्ट्रेस

मुंबई,२२ दिसंबर। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई है। पहले यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी।तब यह फिल्म टल गई और चर्चा थी कि यह क्रिसमस, २०२३ के मौके पर आ सकती है। हालांकि, डंकी और सालार की भिड़ंत के बीच यह फिल्म गायब ही हो गई। अब बिना किसी शोर-शराबे के फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि फिल्म एक रहस्यमई रात की कहानी है। फिल्म में कैटरीना और सेतुपति के किरदार क्रिसमस की शाम मिलते हैं और साथ में वक्त गुजारने का फैसला करते हैं। यह रात उनके लिए सबसे काली रात साबित होती है, जहां दोनों की जान पर बन आती है। ट्रेलर से साफ है यह एक रोमांचक फिल्म होगी।
मेरी क्रिसमस १२ जनवरी को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। इसका निर्देशन बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों का निर्देशक कर चुके श्रीराम राघवन ने किया है। रमेश तौरानी और संजय राउतरे ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
एक इंटरव्यू में राघवन ने बताया था कि इस फिल्म के लिए वह ऐसी जोड़ी को लेना चाहते थे, जो पहले कभी पर्दे पर साथ नहीं दिखी हो। विक्की कौशल से शादी के बाद यह कैटरीना का पहला नया प्रोजेक्ट है।
राघवन ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म को हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया है। हालांकि, दोनों संस्करण बिल्कुल एक जैसे नहीं हैं।भाषा का फर्क होने के साथ ही कुछ कलाकार भी दोनों फिल्मों में अलग हैं। इस तरह से यह २ अलग फिल्मों की तरह हो गईं। दोनों फिल्में ९५ प्रतिशत एक ही हैं, लेकिन इनमें कुछ बदलाव हैं। वह ये बदलाव इसलिए चाहते थे कि यह डब्ड फिल्म ना लगे।

Scroll to Top