मुंबई,२३ सितंबर। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म गुठली लड्डू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।अब निर्माताओं ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गुठली लड्डू का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी शिक्षा के अधिकार पर आधारित है।इसमें संजय स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक होशियार बच्चे की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है।
फिल्म गुठली लड्डू १३ अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इसमें संजय के अलावा सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।यह फिल्म सामाजिक भेदभाव का ज्ञान भी देती है।
