103 Views

केके मेनन की बंबई मेरी जान का ट्रेलर जारी, १४ सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

मुंबई,१२ सितंबर। ओटीटी प्लेटफॉर्म अब एक और क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज लेकर आ रहा है। कुछ दिनों पहले सीरीज बंबई मेरी जान का पोस्टर जारी किया गया था। वहीं, अब ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो १९७० के दशक में बंबई में तेजी से फैलते माफिया राज की कहानी कहती है।
बंबई मेरी जान में केके मेनन और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। केके एक ईमानदार पुलिसवाले इस्माइल कादरी के रोल में हैं, तो अविनाश उनके बेटे दारा कादरी का किरदार निभा रहे हैं, जो पिता की राह पर न चलते हुए पावर और पैसे की दुनिया को चुनता है और माफिया बन जाता है।
ट्रेलर की शुरुआत में पहला डायलॉग की शुरुआत जब ईमानदारी भूख से टकराती है तो हमेशा हारती है। मैं ईमानदार था पर डरा भूखा था, के साथ होती है, जो कहानी को कुछ हद तक बयां कर देता है। इसके बाद एंट्री होती है इस्माइल कादरी की, जिसे जुनून है कि वो पूरे बंबई से क्राइम का सफाया कर दे। वहीं, गरीबी और भूख से परेशान दारा कादरी के लिए पिता के उसूल कोई मायने नहीं रखते।
इस बीच बंबई की गलियों में बढ़ता गैंगवार और अपराध उसे अपनी ओर खींच लेता है। अब लड़ाई ईमानदार पुलिस वाले और क्राइम की दुनिया में अंदर तक धंस चुके उसके बेटे के बीच है। इस्माइल कादरी क्या बेटे को खत्म कर देगा या दारा कादरी रास्ते की रुकावट बने पिता की कहानी खत्म कर देगा ? सीरीज इसी मोड़ के साथ आगे बढ़ती है।
बंबई मेरी जान का ग्लोबल प्रीमियर १४ सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। सीरीज में १० एपिसोड्स है। बंबई मेरी जान की स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में अविनाश तिवारी और केके मेनन के साथ कृतिका कामरा निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर अहम किरदारों में हैं।
बंबई मेरी जान को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है। बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा बनाई गई हैं। सीरीज की कहानी एस हुसैन जैदी ने लिखी है।

Scroll to Top