319 Views
Trailer of film Shakuntalam released, Dushyant and Shakuntala's love story surfaced

फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर जारी, सामने आई दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कथा

हैदराबाद,१५ जनवरी। सामंथा रुथ प्रभु की तेलुगु फिल्म शाकुंतलम का उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। लिहाजा हिंदी भाषी दर्शक भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर तेलुगु समेत सभी भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है, जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सामंथा ने खुद ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
ट्रेलर की शुरुआत शकुंतला के जन्म से होती है, जिसका किरदार सामंथा ने निभाया है। पैदा होते ही उसके माता-पिता उसे त्याग देते हैं। इसके बाद कण्व ऋषि उसे पालते-पोसते हैं। राजा दुष्यंत (देव मोहन) जंगल में शिकार के लिए निकलते हैं। वहां उनकी नजर शकुंतला पर पड़ती हैं और उनका सौंदर्य देखकर राजा मोहित हो जाते हैं। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता है। फिल्म के बाकी हिस्से में शकुंतला की उसके प्यार के लिए लड़ाई दिखाई गई है।
फिल्म में पौराणिक इतिहास की सच्चाई दिखाई गई है, वहीं ट्रेलर के अंत में अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा की झलक ने भी इसे लेकर उत्सुकता जगाई है। सामंथा की परफॉर्मेंस का कोई जवाब नहीं है। उनका लुक और हाव-भाव देखते ही बनते हैं।
सामंथा ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर देव मोहन के साथ अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर साझा कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, अपने असपास के सिनेमाघरों में १७ फरवरी, २०२३ को इस अनोखी प्रेम कहानी के साक्षी बनें। शाकुंतलम ३डी में भी रिलीज होगी। हालांकि, पहले यह फिल्म ४ नवंबर, २०२२ को दर्शकों के बीच आने वाली थी, लेकिन इसके आने में देरी हुई, ताकि दर्शक ३डी में इसका लुत्फ उठा सकें।
शाकुंतलम महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञानशाकुन्तलम पर आधारित है। यह तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जीशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे। अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा इसके जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। वह इसमें शकुंतला के तेजस्वी बेटे भरत की भूमिका में हैं।
सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म कुशी में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस तेलुगु रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। शिव निर्वाण इस फिल्म के निर्देशक हैं। इसके अलावा एक हिंदी फिल्म आराध्या उनके खाते से जुड़ी है। सामंथा अंतरराष्ट्रीय सीरीज सिटाडेल के हिंदी वर्जन में वरुण धवन के साथ काम करने को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी टीम इस खबर पर अपनी मोहर लगा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top