क्यूबेक। रविवार को हुई भारी बर्फबारी के कारण क्यूबेक की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। हाइड्रो-क्यूबेक के हजारों ग्राहकों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ा।
अधिकांश कटौती मॉरीसी और क्यूबेक सिटी क्षेत्रों में की गई। इसके बाद लॉरेंटियन क्षेत्र में भी विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही। आउटेज के चरम पर एक लाख २९ हजार से अधिक लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में यह संख्या घटकर लगभग आधी रह गई।
हाइड्रो-क्यूबेक के प्रवक्ता गैब्रिएल लेब्लांक का कहना है कि भारी बर्फ के कारण पेड़ों की शाखाएं नीचे गिर गईं, जिससे वे बिजली लाइनों से टकरा गईं।
लेब्लांक का कहना है कि १०० से अधिक टीमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी भी यह कहना जल्दबाजी होगी कि सभी ग्राहकों को उनकी लाइटें कब वापस मिलेंगी।
लेब्लांक ने कहा, “नुकसान का अभी भी जमीनी स्तर पर आकलन किया जा रहा है, इसलिए मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना समय लगेगा।”
एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज कैनेडा (ईसीसीसी) के अनुसार, पश्चिम से पूर्व तक फैले पूरे प्रांत के कई इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी प्रभावी है, जहां कुछ क्षेत्रों में पहले ही २५ से ३५ सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है।
एजेंसी ने नागरिकों से सावधानी बरतने तथा गैर जरूरी यात्राओं से बचने की अपील की है।
75 Views