51 Views

वरुण धवन की अगली फिल्म में होगा एक्शन का जबरदस्त धमाका, एटली ने की खास तैयारी

मुंबई। २०२३ में शाहरुख खान अभिनीत जवान के साथ धमाल मचाने वाले निर्देशक एटली अपनी आगामी फिल्म वीडी१८ की तैयारियों में जुट गए हैं।इस फिल्म में निर्देशक वरुण धवन के साथ दर्शकों को एक्शन का डोज देने के लिए लौट रहे हैं।फिल्म के ऐलान के बाद से ही सभी इसे जुड़ी हर जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं।अब खबर आ रही है कि वीडी१८ में ८ एक्शन निर्देशकों की निगरानी में वरुण खुद स्टंट करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, वीडी१८ के लिए सैंकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ मुंबई में फिल्म के एंट्री वाले गाने की शूटिंग करने के बाद अब अभिनेता फिल्म के एक्शन से भरपूर शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं।
वीडी१८ से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, वरुण मार्च के अंत तक एटली और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के सभी एक्शन दृश्यों की शूटिंग करेंगे।इसके लिए निर्माता-निर्देशक ने खास तैयारी की है।
सूत्र के अनुसार, वरुण अब फिल्म के एक्शन से भरपूर शूटिंग शेड्यूल के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। टीम का इरादा ३ महीने में फिल्म के सभी एक्शन दृश्यों को शूट करने का है। एटली और मुराद हमेशा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीशियनों के साथ काम करना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए ८ एक्शन निर्देशकों को टीम में शामिल किया है।इस शेड्यूल में फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग भी की जाएगी।

Scroll to Top