104 Views

तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सुरंग की दीवार से टकराई, १४ लोगों की मौत, ३७ घायल

ताइयुआन । उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से १४ लोगों की मौत हो गई और ३७ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
यह दुर्घटना तब हुई जब शांक्सी प्रांत में होहोट-बेहाई एक्सप्रेसवे पर यात्री बस एक सुरंग की दीवार से टकरा गई। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।

Scroll to Top